news of rajasthan
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे आज से बांसवाड़ा जिले के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम के तहत वे आमजन से मुलाकात करेंगी। राजे सुबह जयपुर से रवाना होकर भीलवाड़ा पहुंचेंगी, यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बांसवाड़ा के सरोना गांव में जोगणिया माता मंदिर में दर्शन कर कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी।

news of rajasthan
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

मुख्यमंत्री मंगलवार को मानगढ़ धाम जाएंगी और जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बागीदोरा विधानसभा क्षेत्र की जनता से रूबरू होंगी। बुधवार को अर्थूणा मंदिर में दर्शन कर गढ़ी विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगी। वे गुरूवार को त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन करने के बाद बांसवाड़ा के खेल स्टेडियम में ऋण माफी कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी तथा जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन से मुलाकात करेंगी। उनका गुरूवार शाम को ही जयपुर लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

read more: क्या है मुख्यमंत्री राजे की राजस्थान अन्नपूर्णा दूध योजना, जानें पूरी जानकारी