jaitley budget
jaitley budget
jaitley budget
jaitley budget

आम बजट 2017-18 को पेश करते हुए हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि एक्साइज और कस्टम ड्यूटी पर किए गए बजट प्रावधान का कोई खास असर केंद्र सरकार के खजाने पर नहीं पड़ेगा, लेकिन इससे एक बात साफ है कि इन प्रस्तावों से देश में कई चीजों के दाम या तो बढ़ जाएंगे या सस्ते हो जाएंगे।

इन चीजों की कीमतों में आई गिरावट
एलईडी लैंप, सोलर पैनल, मोबाइल के लिए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, माइक्रो एटीएम (POS), फिंगर प्रिंट मशीन और आइडेंटिफिकेशन के लिए आइरिस स्कैन की कीमतों में गिरावट दर्ज हो सकती है।

इन चीजों के बढ़े दाम
वहीं बजट में किए गए प्रस्तावों के बाद चांदी के सिक्के, सिगरेट, तंबाकू, बीड़ी, पान मसाला, वॉटर फिल्टर के पार्ट्स, काजू और पार्सल के जरिए मंगाए जाने वाले इंपोर्टेड गुड्स की कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा।

अरुण जेटली ने बताया कि जीएसटी परिषद ने व्‍यापक बहस और विचार-विमर्श के बाद सहमति पर आधारित लगभग सभी मुद्दों पर अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप दे दिया है। सरकार ने अपनी ओर से जीएसटी परिषद के गठन सहित संविधान संशोधन अधिनियम के विभिन्‍न प्रावधानों को तुरंत प्रभाव से लागू किया है। जीएसटी परिषद ने जीएसटी कर ढांचे की व्‍यापक‍ रूपरेखा, समझौता योजना के लिए न्‍यूनतम छूट और मानदंड, जीएसटी लागू करने के कारण राज्‍यों को दी जाने वाली प्रतिपूर्ति का विवरण, नमूना जीएसटी कानून के मसौदे का परीक्षण, एकीकृत जीएसटी कानून और प्रतिपूर्ति कानून तथा जीएसटी के प्रशासनिक तंत्र सहित जीएसटी से संबंधित विभिन्‍न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए 9 बैठकों का आयोजन किया।

जेटली ने बताया कि जीएसटी के लिए आईटी प्रणाली की तैयारी भी की जा रही है। वित्‍त मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि जीएसटी के लिए व्‍यापार और उद्योग तक पहुंच बनाने के लिए व्‍यापक प्रयास 01 अप्रैल, 2017 से शुरू होंगे, ताकि व्‍यापार और उद्योग जगत को नई कर प्रणाली के बारे में जागरूक किया जा सके।

सबसे बड़ा कर सुधार है जीएसटी
जीएसटी स्‍वतंत्रता के बाद सबसे बड़ा कर सुधार है। राज्‍यों और केंद्रीय सीमा शुल्‍क और उत्‍पाद शुल्‍क बोर्ड के अधिकारियों की अनेक टीमें मॉडल जीएसटी कानून, नियम और अन्‍य विवरणों को अंतिम रूप देने के लिए कार्य कर रही है। जेटली ने कहा कि सरकार केंद्रीय सीमा शुल्‍क और उत्‍पाद शुल्‍क बोर्ड के माध्‍यम से सहकारी संघवाद की भावना से समझौता किए बिना निर्धारित समय अनुसार जीएसटी लागू करने के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।