news of rajasthan

news of rajasthan

एक समय था जब गांवों में रहने वाले एक-दूसरे से कई महीनों तक संपर्क नहीं कर पाते थे। दूसरे गांवों में कोई खबर जल्दी पहुंचाना संभव नहीं था। लेकिन राजस्थान की मुख्यमंत्री ने खासतौर पर ग्रामीण महिलाओं का यह दर्द समझा और एक ऐसी योजना लॉन्च की जिसने अपनों को अपनों से मिला दिया। इस योजना का नाम है भामाशाह डिजिटल परिवार योजना। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की यह एक महत्वकांक्षी योजना है जिसे 7 सितम्बर, 2018 को धरातल पर उतारा गया है। योजना का लक्ष्य गरीब परिवारों का सशक्तिकरण और गरीब परिवारों को कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

क्या है भामाशाह डिजिटल परिवार योजना

भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत भामाशाह लाभार्थियों को बिना किसी शुल्क के एक स्मार्टफोन देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही किसी भी सर्विस आॅपरेटर की सिम एवं 3 माह का इंटरनेट डेटा भी मुफ्त दिया जाएगा। मोबाइल देने के लिए हर जिले और हर गांव में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। योजना के तहत प्रदेश के एक करोड़ परिवारों को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के सभी नागरिकों को सरकारी योजनाओं और उनके लाभों के बारे में पता चल जाए। राजस्थान सरकार मोबाइल फोन पर सरकारी योजनाओं के अपडेट भेजने की योजना बना रही है।

किस तरह काम करती है भामाशाह डिजिटल परिवार योजना

भामाशाह कार्ड धारक परिवारों के लिए यह योजना चलाई गई है। खासतौर पर गरीब परिवार फोन के अभाव में करीबियों से बात नहीं कर पाते, साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी से भी अनजान बने रहते हैं। इस योजना के तहत शुरुआत में प्रार्थी को एक हजार रुपए में स्मार्टफोन दिया जाता है। लाभार्थी शिविर से या अपनी पसंद की किसी भी दुकान से यह स्मार्टफोन ले सकता है जिसकी कीमत एक हजार रुपए है। इसी में पसंद का सिम एवं इंटरनेट डेटा चार्ज भी शामिल है। जैसे ही मोबाइल आपके नाम पर रजिस्टर हुआ, 500 रुपए की पहली किश्त आपके बैंक अकाउंट में खुद-ब-खुद पहुंच जाएगी। ध्यान रहे कि सिम अपने ही किसी परिवार के नाम से लें।

दूसरी किश्त कैसे प्राप्त करें

फोन लेने के बाद राजस्थान सरकार का मोबाइल ऐप ई-मित्र, भामाशाह वॉलेट, राजस्थान संपर्क या राज मेल इत्यादि डाउनलोड करना है और अपना नंबर इनमें से किसी एक ऐप पर रजिस्टर करना है। जैसे ही नंबर रजिस्टर होगा, दूसरी किश्त के तौर पर 500 रुपए आपके बैंक अकाउंट में जमा करा दिए जाएंगे। इस तरह जमा कराए गए 1000 रुपए दो किश्तों में आप तक पहुंच जाएंगे।

भामाशाह डिजिटल परिवार योजना की पात्रता एवं दस्तावेज

1. भामाशाह कार्ड धारक होना चाहिए।
2. आधार कार्ड होना चाहिए।
3. बैंक में खाता जरुरी है।
4. दो फोटो
5. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन प्राप्त करने वाले भामाशाह योजना के लिए पंजीकृत लोग ही इस योजना के लिए पात्र हैं।

Read more: राजस्थान की सबसे बड़ी ‘जयपुर विधानसभा’ पर डालिए एक नजर…