news of rajasthan
अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री
news of rajasthan
अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री

यह तो सभी जानते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के भीष्मपिता अटल बिहारी वाजपेयी एक उच्च कोटि के राजनीतिज्ञ, लेखक, कवि, पत्रकार और एक अच्छे इंसान रहे हैं। अपने 93 सालों के जीवन में उन्होंने एक से बढ़कर एक कविताएं लिखी हैं। हाल में उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपने जीवन की अंतिम सांस ली। उसके बाद पूरा देश उनकी यादों में खोया हुआ है। इस खास लेख में बताने जा रहे हैं अटल बिहारी वाजपेयी के 10 कोट्स, जो उनकी तरह ही हमेशा अटल रहेंगे।

1. मेरा पर्सनल एक्सपीरिएंस है, आप दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ौसी नहीं।

2. हमारी राजनीति इतनी दुखद है, अगर मैं स्ट्रॉन्ग नहीं होता तो सुसाइड कर चुका होता।

3. लोकतंत्र एक ऐसी जगह है जहां दो मूर्ख मिलकर एक पावरफुल इंसान को हरा देते हैं।

4. मैं हमेशा से ही वादे लेकर नहीं आया, बल्कि इरादे लेकर आया हूं।

5. कड़ी मेहनत कभी भी थकान नहीं लाती, वो संतोष लाती है।

6. सारी दुनिया हमारे पास आ रही है लेकिन हम इतने पागल हैं कि हम दूसरे देशों में जा रहे हैं।

7. मेरे पास न दादा की दौलत है और न बाप की। मेरे पास सिर्फ मां का आशीर्वाद है।

8. सच सबसे बड़ा हथियार है और हर कोई जानता है कि सरकारी जगहों पर हथियार लेकर नहीं जा सकते।

9. अगर आपका देश पावरफुल है तो किसी की भी हमारे देश पर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं होगी।

10. अगर भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं होता तो भारत ‘भारत’ नहीं होता।