news of rajasthan
अ​धिकारियों की बैठक लेते आयुक्त उद्योग व बीआईपी कृष्ण कुणाल।
news of rajasthan
अ​धिकारियों की बैठक लेते आयुक्त उद्योग व बीआईपी कृष्ण कुणाल।

राजस्थान के उद्योगों को शिखर तक ले जाने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 9 देशों में नियुक्त भारतीय राजदूत आज गुलाबी नगर जयपुर में होंगे। 4 दिवसीय इस सम्मेलन में यह सभी राजस्थान का विदेशों से निवेश टाईअप, औद्योगिक गतिविधियों में समन्वय और निर्यात बढ़ावा सहित औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार व सांस्कृतिक समन्वय की तमाम संभावनाओं की खोज और संभावनाओं का निरीक्षण करेंगे। इस संबंध में आयुक्त उद्योग व बीआईपी कृृष्ण कुणाल ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को राजदूतों व हाई कमिश्नर्स के साथ संबंधित देश की औद्योगिक गतिविधियों-सांस्कृतिक समन्वय और राज्य के औद्योगिक सिनेरियों का अध्ययन कर समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं।

इन देशों से आ रहे हैं भारतीय राजदूत

  • स्वीडन
  • टर्की
  • आयरलैण्ड
  • सर्विया
  • अल्जेरिया
  • माल्टा
  • अजरबेजान
  • नाइजर
  • इराक

इस तरह होगा प्रस्तावित कार्यक्रम

  • 26 जून को आमेर किले का विजिट, साउण्ड व लाईट शो के साथ ही डिनर रखा गया हैं।
  • 27 जून को राजदूतों के दल के साथ मुख्य सचिव मध्यान्ह 12 बजे मुख्य सचिव डीबी गुप्ता व राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक होगी। शाम को सीआईआई द्वारा डिनर का कार्यक्रम है।
  • 28 जून को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के साथ बैठक व डिनर का प्रस्तावित कार्यक्रम है।
  • 29 जून को दल को महेन्द्रा सेज, इंटिग्रेटेड टेक्स क्राफ्ट पार्क, जेसीबी, इंफोसिस व हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्ट यूनिट का विजिट कराया जाएगा।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में भारत के राजदूतों को राज्यों से समन्वय बनाते हुए वहां की निवेश संभावनाओं, औद्योगिक गतिविधियों और निर्यात संभावनाओं और सांस्कृतिक समन्वय को देखने, समझने और विस्तारित करने के निर्देश दिए थे।

Read more: स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का डूंगरपुर दौरा रद्द