news of rajasthan

संस्कृत शिक्षा विभाग ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में उम्र सीमा और आवेदन की अंतिम तिथि दोनों बढ़ाने के आदेश जारी किए है। सैंकेंड लेवल संस्कृत शिक्षक भर्ती में अब अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष कर दी गई है। पहले यह सीमा 35 वर्ष थी। साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में अंतिम तिथि 8 मार्च, 2018 थी। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पिछले महीने पेश किए गए राजस्थान बजट 2018-19 में सरकारी सेवाओं में भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को 35 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष कर दिया था।

news of rajasthan

इस संबंध में संस्‍कृत शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के निर्देश पर संस्कृत शिक्षा विभाग के निदेशक विमल कुमार जैन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (कक्षा 6 से 8) में विषय गणित-विज्ञान, अंग्रेजी (ग्रेड-2) सीधी भर्ती 2017 के क्रम में 5 फरवरी, 2018 को विज्ञापन संख्या 02/2017-18 द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) एवं अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के लिए अध्यापक लेवल द्वितीय गणित-विज्ञान, अंग्रेजी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर 8 मार्च, 2018 तक आवेदन आमंत्रित किए थे।

जैन ने बताया कि राजसथान सरकार कार्मिक (क-ग्रुप 2) विभाग की अधिसूचना के अनुसार आयु सीमा में विद्यमान अभिव्यक्ति 35 वर्ष के स्थान पर अभिव्यक्ति 40 वर्ष प्रतिस्थापित की जाकर आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 8 मार्च, 2018 से बढ़ाकर 23 मार्च, 2018 संशोधित की गई है। विज्ञापन की शेष शर्तें एवं नियम विज्ञापन के अनुसार यथावत रहेंगे। आयु सीमा में संशोधन की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.rajsanskrit.nic.in पर उपलब्ध है।