AAP Leader Rampal Jat

तो ये है कांग्रेस सरकार के सुशासन की शुरुवात, जहां चुनावों से पहले जो बनते थे किसानों के हितेषी अब वो ही नहीं सुन रहे उनकी गुहार।

AAP Leader Rampal Jat

किसान नेता और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने प्रदेश के मूँग उत्पादक किसानों के साथ धोखा किया है। रामपाल जाट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में 12 .08 लाख क्विंटल मूँग में से मात्र 2 .36 लाख तन समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है। यह किसानो के उत्पादन का 20% भी नहीं है। किसानो की मांग है कि जब तक पूरी मूँग खरीदी नहीं जाती, तब तक समर्थन मूल्य पर खरीद जारी रहनी चाहिए।

रामपाल जाट को मूँग मार्च निकले आठवां दिन हो गये है, आज उन्होंने गहलोत सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि “अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम जयपुर कूच करेंगे। सरकार ने जो आज भारी पुलिस बल भेजा है, इससे हम डरने वाले नहीं है। ‘अब जयपुर जायेगे लाठी डंडे खायेगे’।”