news of rajasthan
REET-2018
news of rajasthan
REET-2018

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2018) 2018 के लिए 9 लाख 55 हजार 534 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि गुरूवार को थी जो निकल चुकी है। इससे पहले अंतिम तिथि 30 नवम्बर थी जिसे बढ़ाकर 7 दिसम्बर किया गया था। पिछली रीट परीक्षा में आवेदन करने वालों की तुलना में इस बार 50 हजार आवेदक अधिक हैं। पिछली बार कुल 9 लाख 5 हजार 534 अभ्यर्थियों ने REET 2018 के लिए आवेदन किए थे जिनमें से 8 लाख 14 हजार 977 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मलित हुए थे। इसी महीने REET 2018 का पोर्ट्ल रिओपन होगा लेकिन इस बार आवेदन करने की सुविधा नहीं होगी बल्कि इसे त्रुटि सुधार के लिए खोला जाएगा। निर्धारित तिथि को पोर्ट्ल खुलने पर अभ्यर्थी जिनके आवेदन में स्वयं का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि या अन्य जानकारियों में स्पेलिंग आदि गलतियों में आॅनलाइन सुधार कर सकेंगे।

35 हजार III ग्रेड शिक्षकों की होनी है भर्ती

REET 2018 के जरिए 35 हजार III ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की जानी है। REET 2018 में सफल अभ्यर्थियों को ही इस परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। याद दिला दें कि आखिरी बार यह परीक्षा वर्ष 2015 में आयोजित हुई थी। 2 साल बाद हो रही इस परीक्षा में नए शिक्षकों के साथ वह अभ्यर्थी भी अपना भाग्य आजमाएंगे जो पिछले कई सालों से सरकारी शिक्षक बनने का ख्वाब संजाए बैठे हैं।

read more: राजस्थान के इन जिलों में दो दिन रहेगा DRY DAY, तोड़ा तो पड़ेगा महंगा