news of rajasthan
Demo image
news of rajasthan
Demo image

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती, 2016 के लेवल-द्वितीय नॉन टीएसपी क्षेत्रा के 6 हजार 45 पदों के विरूद्ध 5 हजार 873 पदों के लिए कट आॅफ लिस्ट जारी कर दी है। अब इन रिक्त पदों पर नियुक्ति की सभी कार्यवाही 27 फरवरी तक पूर्ण हो जाएगी। बता दें कि शिक्षक भर्ती, 2016 लेवल-द्वितीय गणित, विज्ञान, हिन्दी एवं विशेष शिक्षकों के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए 30 जनवरी को एवं लेवल-द्वितीय अंग्रेजी के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति एवं पदस्थापन के लिए 2 फरवरी को जिले आवंटित कर कांउसलिंग के लिए कलेण्डर जारी किया गया था। इसके अनुसार 15 फरवरी तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। 23 एवं 24 फरवरी को कांउसलिंग करके 27 फरवरी तक नियुक्ति एवं पदस्थापन की कार्यवाही पूर्ण हो जाएंगी।

पूर्व में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती, 2016 के माध्यम से 7 हजार 500 (लेवल-प्रथम) एवं 7 हजार 500 (लेवल-द्वितीय) के कुल 15 हजार पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। इन पदों में से लेवल-प्रथम के 7 हजार 500 पदों पर नियुक्तियां प्रदान की जा चुकी है

मंत्रिमण्डलीय उपसमिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार शिक्षक भर्ती, 2016 (लेवल-द्वितीय) के 7 हजार 500 पदों के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई थी जिनमें नाॅन टीएसपी के एक हजार 435 पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी है।

read more: राष्ट्रीय लोक अदालत कल, 2 लाख मामलों पर होगी सुनवाई