news of rajasthan
100 consumers will have incentive to pay digital bill Jaipur Discom.

जयपुर डिस्कॉम द्वारा बिजली बिलों का डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई स्कीम की 8वीं लाटरी निकाल दी गई है। जयपुर डिस्कॉम द्वारा माह दिसम्बर, 2017 में बिजली बिलों का डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं में से 100 उपभोक्ताओं के चयन के लिए गुरुवार को विद्युत भवन में 8वीं लाटरी निकाली गई। जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर.जी.गुप्ता द्वारा माह दिसम्बर, 2017 में डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले कुल 190414 उपभोक्ताओं में से कम्प्यूटरीकृत लाटरी द्वारा 100 उपभोक्ताओं का चयन किया गया।

news of rajasthan
डिजिटल बिल भुगतान करने वाले 100 उपभोक्ताओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि.

जयपुर डिस्कॉम 2 लाख 68 हजार 532 रुपये की राशि देगा उपभोक्ताओं को

बता दें कि इन 100 लकी उपभोक्ताओं को 2 लाख 68 हजार 532 रुपये की प्रोत्साहन राशि ​मिलेगी। जिसे उनके आगामी बिलों में समायोजित कर दिया जाएगा। जयपुर डिस्कॉम द्वारा बिजली बिलों के डिजिटल माध्यम से भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए अब तक 22 लाख 28 हजार 294 रुपए प्रोत्साहन राशि के रुप में 800 उपभोक्ताओं को बिलों में समायोजित कर दिए गए हैं। गुरूवार को निकाली गई लाटरी में चयनित उपभोक्ताओं की सूची जयपुर डिस्कॉम की वेबसाईट www.jaipurdiscom.com पर उपलब्ध है।

Read More: राजस्थान सरकार ने पूर्व सैनिकों की बेटियों से छात्रवृत्ति के लिए मांगे आवेदन